एक अगस्त से भरे जाएंगे डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा फार्म

ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी संदेश महल समाचार

पहली बार प्रतिभागी आनलाइन कर सकेंगे आवेदन

मेरिट में आने वाले 60 बच्चे किये जाएंगे पुरस्कृत

 

डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म 01 अगस्त से भरे जायेंगे। यह पहली बार होगा जब छात्र/छात्राएं आनलाइन माध्यम से परीक्षा फार्म भरेंगे। मेरिट क्रम में आने वाले करीब पांच दर्जन परीक्षार्थियों को साइकिल, कुर्सी-मेज आदि विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर व सृजन सेतु के संयुक्त तत्वावधान में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस बार उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए सीजन-02 भी लांच किया जा रहा है, जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 में एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। उक्त जानकरी विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजन समिति ने दी।
डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा का चतुर्थ आयोजनः इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर के संरक्षक पंकज गुप्ता ’पंकी’ ने बताया कि विगत कई वर्षों से प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस बार 01 अगस्त से चतुर्थ डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा – 2023 हेतु आनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है, अभ्यर्थी 31 अगस्त 2023 तक फार्म भर सकेंगे।साइकिल व कुर्सी-मेज प्रदान कर किया जायेगा

सम्मान

इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने बताया कि परीक्षा के लिए तीन वर्ग बनाए गए हैं। तीनों वर्गों में प्रथम-प्रथम स्थान पाने वालों को साइकिल, द्वितीय-द्वितीय स्थान वालों को कुर्सी-मेज-स्कूल बैग, तृतीय-तृतीय स्थान पाने वालों को कुर्सी-मेज, मेरिट क्रम में तीनों वर्गों के अन्य तीन-तीन विजेताओं को क्रमशः स्टडी टेबल, स्कूल बैग, टेबल लैंप, टिफिन, दीवार घड़ी से सम्मानित किया जाएगा। तीनों वर्गों के करीब 300 परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं की सुविधा के लिए इस बार प्रयास होगा कि परीक्षा केन्द्र बाराबंकी शहर के ही कॉलेजों को बनाया जायेगा, जिससे परीक्षा शुचितापूर्ण सम्पन्न हो तथा निगरानी भी जा सके। आवश्यकता पड़ने पर ही शहर के बाहर के कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा।

आनलाइन लिए जाएंगे आवेदन पत्र

परीक्षा नियंत्रक पंकज वर्मा ‘कंवल’ ने बताया कि डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा के चतुर्थ आयोजन में टैलेंट सर्च एक्जाम की वेबसाइट टीएसई डॉट एसआरआईजेएएनएसईटीयू डॉट कॉम वेबसाइट पर छात्र/छात्राएं आनलाइन माध्यम से फार्म भर सकेंगे।आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 की रात्रि 12 बजे तक ही परीक्षा फार्म के लिए पोर्टल खुला रहेगा।
अक्टूबर से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी प्रतिभागी वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे।

सीजन-01

अन्तर्गत परीक्षा का उद्देश्य तथा समस्त विवरण, परीक्षा आयोजन की समय-सारिणी, पाठ्यक्रम आदि की जानकारी

सीजन-02

अन्तर्गत प्रशिक्षणों का विवरण आदि की जानकारी भी प्रतिभागी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

परीक्षा संयोजक आशीष सिंह ‘आनन्द’ ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए तीन वर्गों में परीक्षा होगी। जूनियर लेवल (कक्षा 6 से 8 तक), मैट्रिक लेवल (कक्षा 9 व 10) तथा सीनियर लेवल (कक्षा 11 व 12) के अन्तर्गत परीक्षा होगी। जूनियर, मैट्रिक लेवल तथा सीनियर वर्ग की पृथक-पृथक मेरिट सूची बनाई जाएगी। प्रत्येक वर्ग के अन्तर्गत मेरिट क्रम में 18-18 विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा प्रभारी इं0 दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 के चतुर्थ आयोजन में ओ0एम0आर0 शीट का प्रयोग किया जायेगा। इससे कक्षा 6 से ही बच्चों को ओ0एम0आर0 पर परीक्षा कैसे दी जाती है, इसकी जानकारी मिल सकेगी।
परीक्षा व्यवस्थापक राघवेन्द्र सुमन ने बताया कि परीक्षा का परिणाम अक्टूबर 2023 में घोषित किया जायेगा। प्रतिभागी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे तथा अपना प्रमाण पत्र भी प्रिंट कर सकेंगे। मेरिट क्रम में आने वाले करीब 300 बच्चों को भव्य आयोजन में सम्मानित किया जायेगा।
रवीन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सीजन-02 के अन्तर्गत विभिन्न आनलाइन/आफलाइन प्रशिक्षण निःशुल्क/न्यूनतम शुल्क पर प्रदान किये जायेंगे। जिसका पंकीकरण भी इसी पोर्टल पर कराया जायेगा।

error: Content is protected !!