अशोक अवस्थी
लहरपुर (सीतापुर) संदेश महल समाचार
रूहानियत का पैगाम देते हुये जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था,मथुरा के अध्यक्ष एवं युग महापुरुष बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज गत 24 मई से 27 दिवसीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध,आध्यात्मिक-वैचारिक जनजागरण यात्रा लेकर चल रहे हैं। बाराबंकी जिले में सत्संग समारोह सम्पन्न करके जनपद गोरखपुर में प्रति ब्लाक में दो-दो स्थानों पर कुल 40 सत्संग सभायें करके आयोध्या, लखनऊ में सत्संग समारोह करते हुये सायंकाल सीतापुर के लहरपुर तहसील के नबीनगर पधारे। हजारों की संख्या में बहने,बच्चियाँ, दीप प्रज्वलित कलशों फूल-माला के साथ पूज्य महाराज जी का स्वागत किया।काफिले का प्रवेश पड़ाव स्थल पर हुआ।पूज्य पंकज जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि महात्माओं के सत्संग में कभी भी किसी जाति-विरादरी या व्यक्ति विषेश की निन्दा चुगली नहीं की जाती,अनमोल मनुष्य शरीर परमात्मा ने सबको इसलिये दिया है कि सन्त महात्माओं की खोज करके अपनी आत्मा का कल्याण करा लें।
कलयुग में साधना के तीन अंग बताया गया है कि पहला सुमिरन, दूसरा ध्यान, तीसरा भजन। गृहस्थ आश्रम में रहकर प्रभु प्राप्ति की साधना के लिये ‘नामदान’ दिया तथा साधना की विधि समझाई। संस्थाध्यक्ष ने आगामी 1 से 5 जुलाई तक जयगुरुदेव आश्रम, मथुरा में होने वाले गुरुपूर्णिमा पर्व पर पधारने के लिये सभी वर्ग के लोगों को सादर आमन्त्रण भी दिया। बताया आगरा दिल्ली बाईपास, रोड,मथुरा में बरदानी जयगुरुदेव मन्दिर है। यहाँ एक बुराई चढ़ाने पर एक मनोकामना की पूर्ति होती है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गया प्रसाद यादव, मंत्री प्रदुम्न कुमार, तहसील अध्यक्ष गोपीचन्द, राम जीवन यादव, ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर, नगर अध्यक्ष डा. सुशील कुमार, अमर सिंह, अहिबरन यादव, मा. मुहम्मद यामीन अंसारी, मो. ईशा, सुरेन्द्र सिंह, मोती लाल मौर्य, बहोरी राठौर, सहयोगी संगत चन्दौली अध्यक्ष जसवन्त चौरसिया आदि के साथ संस्था के पदाधिकारी एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।