एक युवक को बदमाशों ने मारी गोली पुलिस मामले की कर रही पड़ताल

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर के थाना मछरेहटा इलाके में रात खेत से घर जा रहे चाचा-भतीजे को चोरी करने जा रहे बदमाशों को टोंकना महंगा पड़ गया। भतीजे की पिटाई कर रहे बदमाशों का विरोध करने पर चाचा को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में जिला ताल में भर्ती कराया गया है। थाना मछरेहटा इलाके की ग्राम पंचायत बड़रावा के मजरा लोहारन पुरवा निवासी बबलू (35), अपने भतीजे दिलीप (12) के साथ पड़ोस के ही गांव मुसौली में रात को खेत की सिंचाई करने गए हुए थे। बिजली न आने की वजह दोनों वापस घर जा रहे थे।
इस बीच रास्ते में पड़ोस के गांव से भैंस चोरी कर जा रहे बदमाशों को टोंक दिया। बताते हैं कि टोंकने से गुस्साये बदमाशों ने भतीजे को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। यह देखकर चाचा ने घटना का विरोध किया। विरोध करने पर बदमाशों ने चाचा को गोली मार दी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को मछरेहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। एसओ मछरेहटा ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!