- रिपोर्ट
हिमांशु यादव
एटा संदेश महल समाचार
जनपद एटा में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में मतदान हेतु निर्वाचन क्षेत्र 103 अलीगंज में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित उनके समर्थकों ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। चुनावी कैंपेन में पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमपाल सिंह यादव ने जनता से पार्टी प्रत्याशी रामेश्वर यादव को वोट देने की अपील की। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ और गांव में जाकर लोगों से पूर्व विधायक, समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही रामेश्वर सिंह यादव के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने जनता के साथ अन्याय किया है । 5 वर्ष की बीजेपी सरकार में महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रोजगार मांगने पर बीजेपी सरकार ने छात्र छात्राओं को लाठी-डंडों से पीटने का काम किया है। सरकार ने दलित बेटी के साथ हाथरस में जो अन्याय किया उसे कभी जनता माफ नहीं करेगी। बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है । राष्ट्रवाद के नाम पर समाज के साथ छल किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने घोषणा कर दी है कि सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली प्रदेशवासियों को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त मिलेगी । महिलाओं को समाजवादी पेंशन, राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी और छात्र छात्राओं को अध्ययन के लिए लैपटॉप दिए जाएंगे।