हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी एटीएम बदलकर खातों से रुपये उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय फ्रॉड गैंग के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!? इनके पास से 47 एटीएम कार्ड, वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार और ₹45,500 की नकदी बरामद की गई है! पुलिस ने इन अपराधियों को कोतवाली क्षेत्र के शीतला देवी मंदिर के पास से धर दबोचा। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी राहुल मिठास ने इस बड़ी सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईसीएल शीतगृह मैनपुरी के निवासी राहुल पुत्र शिवदयाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकालने गए, तो एक अज्ञात शख्स ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया! और फिर ₹48,500 निकाल लिए!? जब राहुल के मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आए, तो उन्होंने तुरंत अपना कार्ड चेक किया—और देखा कि उनके पास किसी और का एटीएम कार्ड है। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने तुरंत जांच शुरू की और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। आखिरकार पुलिस ने इस गैंग को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।