एलुमनाई की बैठक में विभिन्न कोर्सेज में पढ़ाई कर चुके छात्र छात्राओं ने की शिरकत

एलुमनाई की बैठक में विभिन्न कोर्सेज में पढ़ाई कर चुके छात्र छात्राओं ने की शिरकत

ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ संदेश महल समाचार
भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व छात्रों के एलुमनाई संगठन के लखनऊ चैप्टर की बैठक कनेक्शंस 2023 का आयोजन आज लखनऊ में हुआ। इस पूर्व छात्र मिलन समारोह में IIMC के विभिन्न कोर्सेज में पढ़ाई कर चुके छात्र छात्राओं ने शिरकत की और पुराने दिनों की यादें ताज़ा की। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए पूर्व छात्र भी शामिल हुए। जिसमें आरपीएफ के आईजी एस के दुबे और यूपी होमगार्ड्स के डीआईजी संजीव शुक्ला समेत उत्तर प्रदेश इमका के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल रहें। यह सालाना एलुमनाई बैठक देश भर के विभिन्न शहरों में हर साल आयोजित की जाती हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक डॉक्टर संजय द्विवेदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुएं और कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आईआईएमसी वैश्विक स्थिति को देखते हुए कम्युनिकेशन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर्स तैयार करने के विजन पर काम कर रहा है।

error: Content is protected !!