एसटीएफ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर की गई छापेमारी मे लाखों की बरामद अवैध शराब

बाराबंकी संदेश महल
एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर की गई छापेमारी मे तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।तस्कर दिल्ली से ट्रक में आम की पेटियों के बीच छुपा कर अवैध शराब की 766 बोतलें बिहार में डिलीवरी करने जा रहे थे।
एसटीएफ टीम ने लोनीकटरा थाना क्षेत्र में घेरा बंदी कर तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने 64 पेटियों में रखी 766 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं, जिनकी कुल कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ एडिशनल एसपी सत्यसेन यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने शराब तस्करी के नेटवर्क को एक बड़ा झटका दिया है।एसपी सत्यसेन यादव के अनुसार,पकड़े गए तस्कर सूर्यभान,मौली और नीरज ने पूछताछ में खुलासा किया कि दिल्ली और हरियाणा से शराब लाकर बिहार के पटना जिले में सप्लाई की जानी थी। इन तस्करों ने शराब को आम की पेटियों के बीच छिपा कर ट्रक में लोड किया था। आरोपी ने बताया कि दिल्ली के सिन्दू सिंह नामक शख्स ने शराब की खेप को ट्रक में लोड कर भेजा था।
मुकदमा दर्ज कर शुरू हुई कार्रवाई एसटीएफ ने गिरफ्तार तस्करों और शराब की खेप को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। लोनीकटरा थाने के इंस्पेक्टर दौमित्रसेन रावत ने कहा कि शराब तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार में फैले अवैध तस्करी के रैकेट का हिस्सा बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!