एसडीएम दिव्या ओझा ने समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया निर्देश

 

रिपोर्ट राम नाथ वर्मा पहला महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल समाचर

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील महमूदाबाद के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया जिसमें समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।समस्याओं को लेकर एसडीएम
दिव्या ओझा ने निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निस्तारण कराने हेतु आदेशित किया।शिक्षा विभाग से नवागत महमूदाबाद ब्लाक के खण्ड़ शिक्षा अधिकारी श्री राम किशोर वर्मा ,रामपुर मथुरा के खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार व नवागत विकास खण्ड़ पहला के खण्ड़ शिक्षा अधिकारी दीपेश कुमार ने तहसील दिवस के उपरांत अपने अपने ब्लाक संसाधन केन्द्र में प्रतिभाग करते हुए लेखाकार व कम्प्यूटर आपरेटर को निर्देश व सुझाव दिया पहला में प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई पहला केअध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,मंत्री राघव राम वर्मा,ए आर पी ,राजेन्द्र प्रसाद प्र०अ०सुल्तानापुर ,लेखाकार राम शंकर शुक्ल,कम्प्यूटर आपरेटर ओमकार यादव,विमल कुमार,देवेन्द्र कुमार अनुचर ने खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपेश कुमार का स्वागत करते किया।

error: Content is protected !!