ऐप्जा चेयरमैन का हरगांव व झरेखापुर के पत्रकारों द्वारा किया गया जोरदार स्वागत

 

अनुज शुक्ल
हरगांव/सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर हरगांव नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहे पर हरगांव व झरेखापुर के पत्रकारों के द्वारा आल इंडिया प्रेस जर्नलिष्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्र का लखीमपुर खीरी जाते समय माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के मुख्य चौराहे पर मंगलवार को ऐप्जा के जिला महामंत्री अनूप रस्तोगी, हरगांव नगर ईकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सेंगर झरेखापुर इकाई के अध्यक्ष विनय सिंह तोमर सहित क्षेत्र के पत्रकारों के द्वारा आल इंडिया प्रेस जर्नलिष्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्र व ऐप्जा कोर्डिनेटर अनुराग एम सारथी का लखीमपुर खीरी जनपद जाते समय माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन की हरगांव तथा झरेखापुर इकाई के पदाधिकारी प्रताप तिवारी सुमन,अनुज शुक्ला,अनुराग पाण्डे ,शोभित शर्मा,शिवनरेश पांडे, राजकुमार अवस्थी, सुनील गुप्ता, सुमित शुक्ला, अरूणेश त्रिपाठी, नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन गफ्फार खां,व्यापार मंडल हरगांव अध्यक्ष राकेश सेठ, कौशलेन्द्र सिंह, सरदार बब्बू सिंह,अजय सिंह, धर्मेन्द्र राना आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौके पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!