ऑडिटोरियम के पास लगा वाहनों का जाम खड़ा करने की कोई निजी व्यवस्था नहीं

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार पत्र

रामनगर बाराबंकी। ऑडिटोरियम के पास लगा वाहनों का जाम। इस समय लोधेश्वर महादेवा का सावनी मेला चल रहा है। सावन के चौथे सोमवार को लेकर शिव भक्तों का आना 1 दिन पूर्व से शुरू हो जाता है ।जो सोमवार के दिन देर रात तक चलता रहता है। दूर-दराज से आए शिव भक्ति गण लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर भगवान शिव जी का जलाभिषेक करते हैं। इस समय सावन के साथ-साथ अधिक मास भी चल रहा है ।जिसके चलते यहां पर सोमवार के दिन काफी भीड़ भाड़ होती है। दूरदराज से आने वाले शिवभक्त जीप, मोटरसाइकिल, कार ,टेंपो ,साइकिल से चल कर आते हैं। लोधेश्वर महादेवा के पहले ऑडिटोरियम के पास पार्किंग की व्यवस्था है जहां पर वाहनों को खड़ा किया जाता है। ठेकेदार द्वारा हर वर्ष इसका ठेका होता है। लेकिन वहां पर वाहनों को खड़ा करने की उनकी कोई निजी व्यवस्था नहीं है। ऑडिटोरियम के मैदान में वाहनों को पुलिस के सहयोग से खड़े कर देते हैं और इन वाहनों से जमकर वसूली करते हैं ।कानपुर से आए रमेश ने बताया की फागुन मेला को छोड़कर कभी भी यहां पर ऐसा कार्य नहीं होता था। लेकिन अब यहां पर मनमाने ढंग से कार्य चल रहा है ।इस समय क्षेत्र के बहुत से नन्हे मुन्ने बच्चे लेट कर परिक्रमा लगाते हुए शिव दरबार में दर्शन पूजन के लिए जाते हैं। हर दिन यहां पर वाहनों और लोगों की भीड़ हो जाती है। क्योंकि यहां पर पुलिस द्वारा बैरियर लगाया गया है ।रविवार के दिन सुबह के समय कोई भी यहां पर पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। मात्र 2 होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। जिसके चलते इस मार्ग पर दोनों और भीड़ लगी हुई है । लोगों के आने जाने में परेशानी हो रही है। परिक्रमा लगाने वाले शिव भक्तों का कहना है की सुरक्षा व्यवस्था ना होने के कारण तथा मार्ग में प्रकाश और पेयजल हेतु समुचित व्यवस्था ना होने के कारण हम लोग परेशान होते हैं। और जरा सी चूक में दुर्घटना घट जाती है ।अभी हाल ही में कस्बा रामनगर निवासी 3 लोगों पर मोटरसाइकिल चढ़ गई। जिससे उनके पैर और सर में गहरी चोट आई ।अभी उनका इलाज चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस और बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। जिसके चलते परिक्रमा लगाने वाले शिव भक्तों को मार्ग से लेकर गर्भ ग्रह तक परेशानी उठानी पड़ती है ।ठीक से भगवान शिव के दर्शन भी नहीं हो पाते हैं।

error: Content is protected !!