ओवरटेक करने के चक्कर में गवां दी जान पुलिस मौके पर

रिपोर्ट
सारनाथ शाक्य
कुरावली मैनपुरी संदेश महल समाचार

कुरावली/मैनपुरी जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के जीटी रोड पर एक यात्री की मौत हो गई। मौत का कारण रोडवेज बस को डीसीएम के चालक ने ओवरटेक किया। जिससे बस व डीसीएम का पिछला हिस्सा आपस में टकरा गया। जिससे चीखपुकार मच गई। उसी में एक यात्री की जान चली गई। घटना की सूचना होने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र का है। जहां पर रविवार सोमवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे जीटी रोड स्थित संत नगर पर ओवरटेक करते समय रोडवेज बस तथा डीसीएम का पिछला हिस्सा टकराने से राय बरेली से दिल्ली जा रही है रोडवेज बस में बैठे यात्री 24 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र गंगाप्रसाद निवासी शमशेर पुरवा जनपद राय बरेली की मौके पर ही मौत होगयी। अन्य किसी यात्री को खरोच भी नहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!