ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल
पिसावां (सीतापुर) दिल्ली से लखनऊ जा रहे कंटेनर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर नमकीन के 404 गत्ते लूट लिये सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
दिल्ली से लखनऊ नमकीन लेकर जा रहे कंटेनर चालक रामकुमार पुत्र रघुवीर निवासी सक्षमपुर थाना वट्सगंज जिला बस्ती ने थाने पर तहरीर देते हुये बताया कि एसएम लोजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कम्पनी बवाना दिल्ली के कंटेनर से पांच जनवरी की रात्रि 444 गत्ते नमकीन लोड़कर लखनऊ को रवाना हुआ छ जनवरी को हरदोई जिले के जहानी खेड़ा मे दो लोग आगे जाने का हवाला देकर गाड़ी मे बैठ गये। कुछ दूर चलने के बाद एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर आलू चाट लेकर आया जबरन दो पीस उसे भी खिलाया चालक के अनुसार चाट खाने के बाद वह बेसुध हो गया सात जनवरी को होश आने पर वह पिसावां थाने के इदलापुर हाइवे पर कंटेनर मे था। उतर कर देखा तो गाड़ी मे केवल चालिस नमकीन के गत्ते ही मिले अज्ञात लोगों ने 404 नमकीन के गत्ते पार कर दिये। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया तहरीर के अनुसार अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही हैँ।