कक्षा आठ की छात्रा ने विद्यालय के पीछे फांसी लगाकर दी जान

पिसावां सीतापुर संदेश महल
सेज कला निवासी धीरज सिंह कि पुत्री सुबासनी सुबह शौच के बहाने मां से कह कर निकली थी।खेरवा उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे बेरी के पेड़ से शव लटकता हुआ देखा गया।मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष संकलन किए गए। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेज कला के धीरज सिंह के तीन पुत्रीयों में बड़ी बेटी का नाम नेहां उससे छोटी मृतका का नाम सुबाशनी सबसे छोटी का नाम शिवानी और दो बेटे सुधांशू रिहांशू है।

error: Content is protected !!