कमला इंटर कॉलेज के चार छात्र नवोदय में चयनित

अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल)। जनपद के झरेखापुर स्थित कमला शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के लिये यह गौरव का क्षण है ।विद्यालय के चार छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा मे प्रथम वरीयता सूची चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।कक्षा पांच के तीन मेधावी छात्र अनुपम,आयूषी राज और अनुभव सोलंकी यह उपलब्धि हासिल की है।विद्यालय के प्रबंधक अमित पाण्डेय राजन ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी चयनित छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।यह परिणाम विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को दर्शाता है

error: Content is protected !!