कमलेश की मौत के बाद पुलिस थ्योरी पर उठ रहे सवाल सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

दो दिन पूर्व कमलेश पुत्र रामपाल उम्र 25 वर्ष की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव और क्षेत्र के सैकड़ों लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे साथ ही परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पैसा लेकर घटना को अंज़ाम देने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया। फिलहाल आरोपी व पुलिस के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।
गौरतलब हो कि ग्राम नबीनगर निवासी कमलेश की मौत नबीनगर चौराहे पर हुए हादसे में होने के बाद परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तो अपना रंग दिखा दिया। और हकीकत पर पर्दा डाल कर पल्ला भी झाड़ लिया। किंतु पुलिस के विरुद्ध सैकड़ों लोगों का हुजूम पुलिसिया कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रही है। नारेबाजी के बीच आवाम का सीधा आरोप है कि पुलिस सब जानते हुए भी एक्सीडेंट करने वालों को छोड़ दिया है। पहले पकड़ा गया फिर छोड़ा गया जिसके लिए पूरा गांव और क्षेत्र के सैकड़ों लोग पुलिस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
फिलहाल भारी हुजूम देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस कर्मी भीड़ को हटाने की कोशिश करने में लगे हैं।
घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल वर्मा ने बताया एक्सीडेंट हुआ था। बेनामी प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। चोटहिल की हालात गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जिसकी आज मौत हो गई है। घटना को अंज़ाम देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उसके विरुद्ध जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!