करंट से किसान की मौत घर में मचा कोहराम

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में बुधवार की सुबह खेत पर काम करने के दौरान एक किसान को बिजली के खंभे के खेंच में आ रहा करंट लग गया। इससे उसकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। घटना कुर्रा थाना क्षेत्र के डुंडवा गांव की है। गांव निवासी किसान सुरेश चंद्र (52) बुधवार की सुबह खेत पर धान की पौध भरने के लिए गए थे। काम करने के दौरान पास ही लगे बिजली के खंभे में लगी खेंच में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सुरेश को अचेत पड़ा देख परिजन को सूचना दी।

error: Content is protected !!