कल जिला उद्यान अधिकारी करेंगे किसान गोष्ठी को संबोधित,डा अनिल वर्मा करेंगे जागरूक

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

खेत में फसल की सिचाई में पानी की खपत कम करने, जलसंरक्षण को बढवा देने, सिचाई के संसाधनों को सुलभता से प्राप्त करने आदि अनेकों जानकारी को किसान के मध्य साझा करने के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया है। किसान गोष्ठी जिला उद्यान अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न होगी।

पूर्व में वितरण कार्यक्रम की झलक

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी में विकास खण्ड सूरतगंज के लालपुर करौता बाजार में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया है।

वितरित किए गए उपकरण

किसान गोष्ठी जिला उद्यान अधिकारी महेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में दिनांक 15/03/2021 दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें जेट स्प्रेकंलर अभियंता राकेश पाण्डेय किसानों को खेत में लगी फसलों को कम पानी की खपत में बोछारी विधि से सिचाई के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही भौतिकी विज्ञानिक के डॉ.अनिल वर्मा जलसंरक्षण के बारें में किसानों को जागरुक करेंगे। जिससे ये किसान कम लागत में अच्छी खेती कर सके।

सरकार की मंशा

इस आयोजन में विशाल किसान गोष्ठी प्रशिक्षण शिविर एवं जल संरक्षण कार्यक्रम के कबरेज हेतु दैनिक जागरण पत्रकार राघवेन्द् मिश्र संजय कुमार अमर उजाला, हरिओम अवस्थी नवभारत टाइम्स, मो. लुकमान राष्ट्रीय सहारा, साकेत मिश्र हिन्दुस्तान, जे.पी. रावत संदेश महल,अमर भारती दीपक सरल को आमंत्रित किया गया है।
जिला उद्यान अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव, जलधारा इंटरप्राइजेज प्रमुख राकेश पाण्डेय, पर्व हार्टीकल्चर इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव,जेट स्प्रेंक्लर इंजीनियर राजस्थानी जी, भौतिकी वैज्ञानिक डा. अनिल वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोगों के बीच संपन्न होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता की भूमिका में सरोज वर्मा युवा नेता भा. ज. पा. मंडल सूरतगंज तथा दिलीप वर्मा होंगे।

error: Content is protected !!