कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू नें स्वास्थ्य मेले का किया सुभारम्भ

 

रिपोर्ट
राजीव कुमार दीक्षित
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

विकासखंड मितौली में भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा सहित सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया जिसमें भारत विकास परिषद द्वारा कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें इस स्वास्थ्य मेले में एलोपैथी होम्योपैथी आयुर्वेद योग के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क सेवाएं दी गई।
जो एपेक्स हॉस्पिटल लखनऊ तथा निदान हॉस्पिटल लखीमपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के प्रभारी सहित समस्त स्टाफ एवं चंद्रानी हॉस्पिटल एरा रोड सलेमपुर कोन लखीमपुर के द्वारा लोगों को निशुल्क जांच एवं सेवाएं प्रदान की गई जिसमें गांव से आने वाली जनता के लिए निशुल्क दवाइयां एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच कर इलाज किया गया। भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू द्वारा लोगों के हित में काम करने का प्रयास किया गया इस कैंप में पहुंची जनता ने कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मौजूद रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा, नरेंद्र चंद्र वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, रामदास, बाल गोविंद वर्मा, अनिल शुक्ला, रवि कांत दीक्षित, कमलेश वर्मा,शिवराम वर्मा,अनिल कुमार शुक्ला, छोटेलाल, संजय गुप्ता, सहित तमाम सम्मानित नागरिक एवं क्षेत्र की जनता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!