कांवरियों का नहीं थम रहा उत्साह भोले के जयकारों के साथ कर रहे यात्रा

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

 सोरो के कछला घाट सोरो से जल भर कर नगला हाल फिरोजाबाद डाक कावड़ ले जा रहे काबड़ियों का उत्साह थम नहीं रहा था एक डाक कावड़ पर करीब तीस लोगो की एक टोली के साथ कांवड़िये कछला घाट से गंगाजल भरकर भारी बारिश के बीच भी हर-हर महादेव, बोल बम, के उद्घोष के साथ नाचते गाते डाक काबड़ ले कर भोले नाथ के मंदिर जा रहे थे काबड़िया आर्यन ने बताया की सावन मे काबड़ चढ़ाने से बहुत ज्यादा पुण्य की प्राप्ति होती है तथा भोलेनाथ ख़ुश होते है तथा भक्तो पर अपनी कृपा बरसाते है इस मोके पर राहुल, मोनू, सोनू, सहवीर, आशुतोष, उमेश कुमार, अनूप कुमार सुग्रीव, पंचम सिंह, हरिओम, अमन धर्मवीर,धीरज कुमार, राजपाल, एन्द्रेश, आदित्य, आर्यन, सहित सभी भक्त मौजूद रहे।

error: Content is protected !!