किवानी नदी में डूबी विवाहिता का मिला शव परिजनों में मचा कोहराम

ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर संदेश महल
किवानी नदी में डूबी विवाहिता का शव आज नदी में उतराता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।ग्रामीण नाव की मदद से नदी में विवाहिता की खोजबीन कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।घटना सदरपुर थाना इलाके की है।16 जुलाई की दोपहर अपनी बहन के साथ नदी के किनारे पानी भरने के दौरान वह डूब गई। जानकारी के अनुसार बिसवां कोतवाली इलाके के ग्राम पटना निवासी सुमन देवी पत्नी राजकिशोर मंगलवार को अपनी छोटी बहन के साथ नदी किनारे शौच गई थी। बताया जाता है कि इस दौरान पैर फिसलने से वह नदी में डूब गई। वारदात के बाद एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन की लेकिन शाम ढलने तक विवाहिता का सुराग नहीं लगा।
परिजनों ने बताया कि बाबा की मौत के बाद पिछले दो महीनों से वह मायके में ही रह रही थी। वारदात की एक रात पहले ही उसका पति विदा कराने के लिए घर आया था कि सुबह हादसा हो गया।दोपहर जब ग्रामीण परिजनों के साथ नाव की मदद से नदी में खोजबीन कर रहे थे,उसी दौरान नदी किनारे विवाहिता का शव उतराता हुआ देखकर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकलवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेजवाया।

error: Content is protected !!