रिपोर्ट/उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमे के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा है।
पीड़िता के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि 28 फरवरी को उसकी 16 वर्षीय पुत्री सुबह तीन बजे घर से शौच के लिए बाहर निकली थी, जब वह घर के अंदर जा रही थी। इसी दौरान गांव निवासी अवधराम ने तमंचे के बल पर उसे दबोच लिया और दुष्कर्म किया। पिता का कहना है कि जब वह ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे तो आरोपी असलहा लहराता हुआ भाग गया।
युवक परिवार वालों को डरा धमकाकर सुलह करने का दबाव बना रहा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ पाक्सो, दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।
धौरहरा कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धौरहरा विद्या सागर पाल ने हमराही का. मुरली, गुरुमुख ढाका व आकाश के साथ दोपहर करीब एक बजे दुराचार व एससी-एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त मोहन यादव पुत्र छोटे लाल निवासी शाहपुर थाना धौरहरा को गांव के बाहर लगी पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।