कुएं में कार गिरने से छह लोगों की मौत सीएम ने जताया शोक मदद की घोषणा

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुए हादसे के मृतकों के प्रति दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मदद की घोषणा की है।
बताते चलें कि यह हादसा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में हुआ है। मृतक महोबा जिले से मध्यप्रदेश के छतरपुर में बरात में गए थे। जिला महोबा के चरखारी थाना के स्वासा माफ गांव से लखन अहिरवार के पुत्र मनोज अहिरवार की बरात मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाने के दीवान जी के पुरवा गांव को गई थी। जनवासे के पास कुआं था। गांव के ही छत्रपाल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह अपनी कार लेकर बरात में गया था। इसमें लगभग नौ बराती सवार थे। रात को बैक करते समय गाड़ी पास में ही स्थित खुले कुएं में गिर गई। कुएं में कार गिरने से चालक समेत छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन बरातियों को कुएं से पुलिस ने निकाल लिया। मृतकों में घनश्याम अहिरवार 50 वर्ष पुत्र परमलाल, राम रतन अहिरवार 35 वर्ष पुत्र आमना, कुलदीप 22 वर्ष पुत्र हरप्रसाद, राजू कुशवाहा 30 वर्ष पुत्र भैयालाल, छत्रपाल सिह 35 वर्ष निवासी स्वासा माफ थाना चरखारी और रामाधीन निवासी पनवाड़ी शामिल हैं। घायलों में तेजराम 28 वर्ष पुत्र कमल अहिरवार, चेतराम 20 वर्ष पुत्र मथुरा अहिरवार, लक्ष्मण 17 वर्ष राम रत्न शामिल हैं।

error: Content is protected !!