कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी द्वारा धान के बीज का वितरण

रिपोर्ट संदीप तिवारी

कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी द्वारा धान के बीज का वितरण।

मिर्जामुराद । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर द्वारा सोमवार को प्रथम पंक्ति प्रदर्शन योजनांतर्गत जनपद के प्रगतिशील किसानों में धान की प्रजाति एम.टी.यू.-7029 का वितरण किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी के अनुसार धान की उच्चगुणवत्ता युक्त अधिक उपज देने वाली इस प्रजाति को कुल 25 किसानों को दस हेक्टेयर प्रक्षेत्र में प्रदर्शन के तौर पर दिया गया।लम्बी अवधि की धान की यह प्रजाति लगभग 145- 150 दिनों में पककर तैयार हो जाती है तथा इसकी उपज क्षमता लगभग 50-55 कुंतल प्रति हेक्टेयर है। डॉक्टर रघुवंशी ने कहा क़ि “करके सीखो एवं देख के विश्वास करो” के सिद्धांत पर चल रहे इस प्रदर्शन का उद्देश्य किसानों को अधिक उपज देने वाली धान की प्रजाति- एम.टी.यू.- 7029 के प्रति जागरूक कर जनपद में इसका प्रसार करना है जिससे वाराणसी में धान के उत्पादन को बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन सिंह, डॉक्टर अमितेश, डॉक्टर प्रतीक्षा, डॉक्टर राहुल प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पीयूष सिंह, अरविंद कुमार इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!