रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी विकास खंड सुल्तानगंज ग्राम़ पंचायत मायाचंद्रपुर निवासी नगला वाले मैं आर आर एस इंटर कॉलेज सड़क मार्ग पर जलभराव के कारण ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आने जाने वाले विद्यार्थियों को पानी में घुसकर आना पड़ता है! सभी ग्रामीणों को पानी में घुसकर जाना पड़ता है सभी ग्रामीणों ने कई बार प्रधान रत्नेश शाक्य से कहा लेकिन प्रधान ने अनसुनी कर दी सभी ग्रामीण और छात्रों ने हाथ ऊपर करके आक्रोश जताया एक तरफ तो योगी सरकार स्वच्छता अभियान स्वच्छता का नारा लगा रही है इधर तो कोई सुनने वाला नहीं स्वच्छता का नारा कौन लगाए और कई बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है! गांव की सभी नालियां और खरंजा बदहाल आंसू आ रहे हैं जिससे ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।