कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास मारी गोली

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ महुली थाना क्षेत्र के खजुरिया कला गांव निवासी एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया । दुष्कर्म का प्रयास असफल होने पर आरोपी युवक ने छात्रा को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा का इलाज गोरखपुर के राणा हॉस्पिटल में चल रहा है ।घायल छात्रा के पिता के तहरीर पर धनघटा पुलिस ने आरोपी युवक व उसके एक अन्य दोस्त हरिओम के खिलाफ तहरीर दे दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। धनघटा पुलिस को दिए गए तहरीर में छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी धनघटा कस्बा स्थित एक विद्यालय में पढ़ने गई थी। शाम को धनघटा चौक पर पहुंची और वहां से शाम को कोचिंग पढ़ने जा रहे थी।इसी बीच महुली थाना क्षेत्र के राहुल यादव व उसके दोस्त हरिओम ने अर्टिका गाड़ी लेकर बेटी के पास पहुंच गया और बेटी के मुंह में रुमाल ठूस कर बलपूर्वक बेटी को जबरदस्ती बैठा लिया ।गाड़ी में ही उक्त राहुल यादव बेटी के साथ दुष्कर्म करने का करने प्रयास करने लगा ।बेटी द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने गोली मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपी युवक घायलावस्था में बेटी को अर्टिका गाड़ी में ही बैठा कर इधर-उधर घूमता रहा पिता को किसी तरह जानकारी होने पर लुहलुहान हालत में गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है ।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है ।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना में नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्त में लेकर कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!