रिपोर्ट
मोहित तिवारी
तरबगंज गोंडा संदेश महल
गोण्डा जिले के बेलसर ब्लाक मे कोटेदार बेलगाम हो गये है।योगी सरकार के मनसूबो को खुलेआम चुनौती दे रहे गरीबो का राशन खुलेबाजार में बेंच रहे है जिम्मेदार मौन धारण किये हुए है।कारण मोटी कमाई में बराबर के हिस्सेदार जो है।जबकि कोटेदार कार्डधारकों को धमकी भरे अंदाज में राशन देने की बात कह रहे है इनके ऊपर ये कहावत सटीक बैठती है।
कहां तक जाओगे लौट के आओगे …. क्या कर लोगे साहब जब नीचे से ऊपर तक हिस्सा बराबर लगता है हां ये कोई कहानी नहीं निःशंदेह सत्य और तथ्य है साहब।
बताते चलें कि गोण्डा जिले के बेलसर ब्लाक के ग्रामसभा बकियापुर के दबंग कोटेदार अपनी मनमानी कटौती से बाज नहीं आ रहे कहते हैं कि।राशन कहां से पैदा करें हम।जब हमारे खेत में बाढ़ का पानी आने से फसल बह गई है।जाओ अपने सरकार से कह दो कि वो खुद आकर के बांटें। मनमानी तो इतनी है कोटेदार साहेब की कि कभी टाइम से मिलते नहीं मिल भी गए तो 5 किलो प्रति कार्ड पर काट कर लेंगे और साफ कह देते हैं कि काटेंगे नहीं तो ऊपर वालों को क्या देंगे यही राशन बेंच कर हमे देना पड़ता है। हद तो तब हो गई साहब जब कार्ड धारक संख्या 21834145 7680 मोहित तिवारी 10/नवंबर/2021को कोटेदार के यहां पहुंचे तो देखा कि राशन की दुकान खाली पड़ी है और दुकान में सिर्फ 3 बोरे गेहूं वह भी सड़ा हुआ रखा है जब प्रार्थी ने कहा कि हमें गेहूं और चावल दोनों चाहिए तब कोटेदार साहेब भड़क गए और कहने लगे कि चावल तो 3 महीना हो गया आया ही नहीं है और हमारे खेत में बाढ़ का पानी आ जाने से धान की फसल बह गई है तो चावल हम कहां से देंगे और गेहूं इतना ही बचा है ले जाना हो तो ले जाओ।