रिपोर्ट
प्रबीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
कोरोना आपदा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। आगरा से कोविड 19 टीकाकरण वैक्सीन के लिए मैनपुरी की टीम भेज दी गई थी सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि जिले में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी कोल्ड चैन तैयार कर ली गई हैं।
सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने टीकाकरण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की इसमें निर्देश दिए कि 16 जनवरी से कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ होगा इसके लिए वे पूरी तैयारी रखें सीएमओ ने नोडल अधिकारियों को वैक्सीन के रखरखाव के संबंध में भी कड़े निर्देश जारी किए।
24 सत्र स्थलों पर है टीकाकरण की तैयारी
जिले में टीकारण के लिए प्रथम चरण में 24 सत्र स्थल चिन्हित किए गए हैं।
जिला अस्पताल स्थित जीरियाट्रिक वार्ड बर्न वार्ड प्रथम बर्न वार्ड द्वितीय
पुराना महिला चिकित्सालय वार्ड प्रथम और वार्ड द्वितीय
एएनएम प्रशिक्षण केंद्र
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आगरा रोड
मैनपुरी नर्सिगहोम आगरा रोड
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंदपुरम
दयानिधि नर्सिंग होम राधा रमन रोड
भगवती हॉस्पिटल भांवत चौराहा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औंछा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूकनगर बरनाहल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव
स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम चरण में कुल 7118 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है इनमें 6089 सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं जबकि 1029 प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।नोडल अधिकारियों की देख रेख में टीकाकरण कराया जाएगा। वैक्सीन लेने के लिए टीम आगरा भेजी गई है बृहस्पतिवार को वैक्सीन जनपद में पहुंच जाएंगीं।