क्षतिग्रस्त मार्ग पर किसान नेताओं ने धान लगाकर करीब दो घंटे तक किया आंदोलन

संदेश महल
सीतापुर। सीतापुर लखीमपुर मुख्य मार्ग पर नैपालापुर में किसान नेता ने धान लगाकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। किसान नेता पिन्दर सिंह सिद्धू ने सड़क पर भरे पानी में बैठकर करीब दो घंटे तक जम कर आंदोलन किया और उन्होंने कहा 20 साल से एक ही सांसद सीतापुर में दो दो मंत्री एक कारागार मंत्री तथा दूसरे नगर विकास मंत्री है। योगी सरकार कहती है सोच इमानदार काम दमदार तो दमदार काम सीतापुर में क्यों नहीं दिखाई पड़ रहा। बारिश में इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से अकसर दुर्घटनाएँ होती रहती है। शहर, स्कूल, जिला अस्पताल जाने वाले लोग इस मार्ग से होकर गुजरते है। ऐसे में लोगो को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसान नेता सिद्धू ने यह भी कहा यदि सांसद विधायक सड़क नहीं बनवा पा रहा है तो एक दिन के लिए हमें विधायक बना दीजिए 12 घंटे में सड़क बना देंगे। सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने सरकार से मांग की है या तो सड़क बनेगी या फिर यहां फसल बोई जाएगी। चेतावनी देते हुए कहा यह दो दिन में गढ्ढे नहीं भरे गए और एक महीने की अंदर नहीं बनी तो किसान मोर्चे द्वारा आन्दोलन किया जाएगा जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

error: Content is protected !!