संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
गणेश महोत्सव में कन्या भोज के साथ विशाल भंडारा, हवन के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा कल
लोधेश्वर महादेव में चल रहे गणेश महोत्सव कार्यक्रम में आज कन्या भोज के साथ विशाल भंडारा किया गया जिसमें पहले 101 कन्याओं को कन्या भोज करा कर दक्षिणा दी गई उसके बाद आए हुए सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का छोला, चावल, पुडी,खीर, केला आदि का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा के भंडारे का प्रसाद लिया, जो दोपहर में 1:00 बजे से शुरू हुआ शाम तक चलता रहा श्रद्धालु वा क्षेत्रवासी भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के संरक्षण के मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी, पवन शर्मा,अमित कुमार गुप्ता सोनू, चंद्रेश द्विवेदी, संदीप शुक्ला, अरविंद गुप्ता निखिल द्विवेदी, रजत शर्मा,अंकित यादव, ओम गुप्ता पहाड़ी,अमित, सुग्रीव ,प्रदुम ,राजन गुप्ता , लवकुश मिश्रा रजनीकांत पांडे,शिवनाथ, विनोद यादवआदि लोग कार्यक्रम में सहयोग करते रहे, आयोजक मंडल के द्वारा बताया गया आज रात्रि में सत्येंद्र झांकी ग्रुप लखनऊ के द्वारा भक्ति मय झांकी के साथ मनमोहक कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद बुधवार को सुबह हवन पूजन के पश्चात दोपहर
12 बजे से गणपति बप्पा की विशाल विसर्जन शोभा यात्रा गाजे बाजे डीजे के साथ महादेव भ्रमण करते हुए गोबरहा, मीतपुर होते हुए घाघरा घाट को प्रस्थान करेगी ।