रिपोर्ट/- जेपी रावत सीतापुर संदेश महल समाचार
प्रधानाचार्य पर गोलियां बरसाने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने पिटाई से आहत होकर प्रधानाचार्य को गोली मारने का मन बना लिया था। इस वजह से वह असलहा लेकर स्कूल गया था। प्रधानाचार्य की हालत सामान्य बताई जा रही है।
सदरपुर थाना इलाके के जहांगीराबाद कस्बे में स्थित आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा को 12वीं के छात्र रेवान निवासी गुरविंदर सिंह और रोहित मौर्य के बीच प्रैक्टिकल की फाइल और सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद प्रधानाचार्य ने गुरविंदर को पीट दिया था।
सुबह प्रधानाचार्य को गुरविंदर सिंह ने तीन गोलियां मारी थी। दो गोलियां प्रधानाचार्य को लगी थी। रात गुरविंदर को देवियापुर से असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ रविशंकर प्रसाद के बताया कि आरोपी से हुई पूछताछ में बताया कि उसने एक दिन पहले ही प्रधानाचार्य को मारने के लिए योजना बना ली थी। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी वारदात के बाद हरिद्वार जाने की फिराक में था। उसने अपने एक दिल्ली के रहने वाले रिश्तेदार से यह बताकर पैसे ले लिए थे कि उसे परिजनों ने घर से निकाल दिया है।आरोपी को लखनऊ बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है। लिखा पढ़ी में उसकी गिरफ्तारी सदरपुर क्षेत्र में दिखाई है। इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं।
छात्र को कैसे मिला असलहा
आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद भी एसओ और सीओ यह नहीं बता सके कि छात्र के पास अवैध असलहा कहां से आ गया। इतनी कारतूसें कैसे आई। दोनों ने ही मामले में अनभिज्ञता जताई और बात को घुमाते हुए दिखाई दिए। एसओ प्रदीप सिंह और सीओ महमूदाबाद रवि प्रसाद का कहना है कि आरोपी ने पुलिस को यह नहीं बताया है कि असलहा उसको कहां से मिला। एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि असलहा आरोपी घर से ही लेकर आया था।