हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना किशनी के गांव गोकुलपुर अरसारा में छः लोगों की मौत के बाद सभी का बिसरा सुरिक्षत किया गया था।सभी के बिसरा में जहरीला या नशीले पदार्थ की जांच के लिए पुलिस ने परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोशाला आगरा भेजा गया है।थाना पुलिस ने गोकुलपुर में हुई पांच हत्याओं व आरोपी की खुदकशी के बाद शवों का पीएम करवाया था।पीएम में चिकित्सकों ने सभी का विसरा सुरक्षित किया था।पुलिस ने शिववीर यादव,सोनू यादव,नवविवाहिता सोनी यादव,भुल्लन यादव,दामाद सौरभ यादव,दीपक उपाध्याय के सुरक्षित किये विसरों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा है।अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या से पूर्व इन सभी ने नशीला पदार्थ या जहर खाया था कि नही।परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस को सच्चाई का पता चल सकेगा।
बरसात होने के चलते टली पंचायत
किशनी।गोकुलपुर में बरसात होने के चलते होने वाली पंचायत टल गई है।गंगापुरा इटावा निवासी नवविवाहिता सोनी की फरसा के काटकर हत्या के बाद उसके पिता वेदराम यादव ने शादी में खर्च हुए रुपये के लेनदेन को वापस लेने के लिए शुक्रवार को एक पंचायत रखी थी।लेकिन वेदराम ने ज्यादा बरसात होने के चलते न पाने की बात कहकर पंचायत आगे करने की बात कही है।