ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी संदेश महल समाचार
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश लोगों को जागरुक करते हुए अनवरत पौधरोपण अभियान चला रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह व महासभा के प्रदेश संरक्षक विद्यासागर पांडे की अगुवाई में फतेहपुर कोतवाली प्रांगण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने कहा महासभा द्वारा लगातार कई वर्षों से पौधरोपण का पुनीत कार्य किया जा रहा है जिसके लिए मैं महासभा परिवार को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी महासभा इस अभियान को वृहद स्तर पर जारी रखेगी। आगे उन्होंने कहा कि जब भी महासभा इस तरह के कार्यक्रमों में हमारे सहयोग की अपेक्षा करेंगी तो हम उन्हे पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान तहसील अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा,बाराबंकी जिला सचिव बाराबंकी मोहम्मद साबिर,तहसील अध्यक्ष फतेहपुर विनय कुमार वर्मा,रामनगर तहसील उपाध्यक्ष नौमीलाल बाबा,मोहम्मद आलम सहित उनके दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।