मनीष कुमार
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो की मूर्तियां सरयू घाघरा नदी में विधि विधान और सुरक्षा व्यवस्था में विसर्जित की गई इस अवसर पर सीओ रामनगर, थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार पांडे, तहसीलदार रामनगर के अलावा राजस्व एवं अन्य विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहेl भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां के प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया विसर्जन के समय हजारों की संख्या में जनमानस का जन सैलाब उमड पड़ा। शांतिपूर्ण वातावरण में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया इस अवसर पर रामनगर तहसील क्षेत्र के आए हुए विभिन्न क्षेत्र से भक्तों ने मां की प्रतिमाओं को विसर्जित किया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेंद्र प्रताप सिंह राजेश कुमार अवस्थी सुशील कुमार यादव रिंकू त्रिवेदी राजकीय चंद्र मिश्रा अशोक कुमार कोटेदार सिलौटा,रवि चौहान,अमन शर्मा,हर्षित शर्मा,नंदन,प्रदीप कुमार शर्मा के अलावा हजारों की संख्या में भक्त गण एवम दर्शक और मेले में आए श्रद्धालु मौजूद रहे।