सीएचसी पर सफलतापूर्वक दो जुड़वा बच्चों का जन्म

 

सुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर निवासी तिसाह मधु पत्नी किशोरीलाल को उसका पति सीएचसी गौधना घिरोर शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा होने के दौरान लेकर आया जहाँ अधिक परेशानी होने पर वह ऑपरेशन कराना चाह रहा था पर प्रभारी एमओआईसी विनीत कुमार तथा स्टाफ नर्स दिव्या पाल व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धैर्य और समझदारी का परिचय देते हुए महिला की नार्मल डिलीवरी कराई।जच्चा और दोनों बच्चे स्वस्थ है।छुट्टी के बाद घर भेज दिए गए है।स्वास्थ्य विभाग का इस सफल प्रसव के लिए क्षेत्रवासियों ने प्रसंशा करते हुए बधाई दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरीय प्रसव की शुरुआत होने से क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सुविधा मिली है लोग अब जिला अस्पताल नहीं रेफर किये जा रहे आज दूसरा सिजेरीयन प्रसव कराया गया महत्वपूर्ण बात यह है की सरकारी अस्पतालो पर लोगो ने भरोशा करना बंद कर दिया है लेकिन आज संगीता पत्नी रानू निवासी ओछा के 15 वर्ष वाद पुत्री हुई जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर सिजेरीयन प्रसव कराया औऱ सफल हुआ।

error: Content is protected !!