घिरोर पुलिस ने चार वारंटी किये गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रताप साह द्वारा वारण्टियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सम्बन्धी आदेश को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चैंकिंग कर प्रभावी कार्यवाही कर अपराध नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार सिंह जनपद मैनपुरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कुरावली चंद्रकेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनाँक 19, जनवरी 2025 को घिरोर थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह मय उपनिरीक्षक रामकिशन सिंह व उपनिरीक्षक भमर सिह व उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिह मय हमराही हेड कांस्टेबल विजय कुमार कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह, कांस्टेबल विषुणू भदौरिया के साथ घिरोर थाना क्षेत्र से वारण्टी अभियुक्त 1. दिनेश पुत्र हरिओम निवासी नगला भूड़ कस्बा व थाना घिरोर जिला मैनपुरी 2.विधाराम पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम नगला दया थाना घिरोर मैनपुरी 3. जगदीश सिह पुत्र बच्चन सिह निवासी ग्राम नगला दया थाना घिरोर मैनपुरी 4 नेत्रपाल पुत्र बैनीराम निवासी नगला भगिया थाना घिरोर मैनपुरी को उनके मकानों से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया।

error: Content is protected !!