चीनी मिल महमूदाबाद द्वारा खाफा में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 

रिपोर्ट रामनाथ वर्मा सीतापुर संदेश महल समाचार

ग्राम पंचायत खाफा में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चीनी मिल महमूदाबाद द्वारा किया गया। इस मौके पर चीनी मिल मुख्य विकास अधिकारी महमूदाबाद,गन्ना वैज्ञानिक गन्ना सुपर वाइजर तथा न्याय पंचायत स्तर के किसान भाई मौजूद रहे।
गन्ना कृषि बैज्ञानिक ने गन्ने मे लगने वालें प्रमुख रोग एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की।लाल बहादुर शास्त्री उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान द्वारा वैज्ञानिक ढंग से गन्ने की खेती के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही किसानों की समस्याओं को सुनकर सन्तुष्ट किया। जिससे गन्ने की लागत एवं उपज के अनुरूप कीमत न मिलना व समय से भुगतान न होना विशेष समस्या थी जिसे अधिकारियों ने समस्या हल करने काआश्वासन दिया।कीसान भाइयों को पुस्तके,पेन,डायरी भेंट कर की गई।

error: Content is protected !!