रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को धनघटा विधानसभा के संवेदनशील बूथों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील किया साथ ही साथ चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने का जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश भी दिया बताते चलें कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होने के बाद जिला अधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं इसी क्रम में मंगलवार को धनघटा विधानसभा के मुखलिसपुर टांडा बभनौली संवेदनशील बूथों का जायजा लिया उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी लोग चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की सोच रहे हैं वह सुधर जाएं प्रशासन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए संकल्पित है अराजक तत्वों पर हमेशा नजर बना कर जिम्मेदार अधिकारी चुनाव की सुचिता को बनाए रखें जिससे लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप बिना किसी डर और प्रलोभन के मतदान करें और मतदान अवश्य करें यह आपका अधिकार है और सबसे बड़ा दान भी अगर कोई व्यक्ति आपको डरा धमकाकर या प्रलोभन देकर निष्पक्ष मतदान करने में खलल डाल रहा है तो उसकी जानकारी आपको सरकारी सीयूजी नंबर पर देना है आपकी पहचान गुप्त रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर उप जिलाधिकारी धनघटा योगेश्वर सिंह इंस्पेक्टर धनघटा विनय पाठक,प्रभारी निरीक्षक महुली के डी सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।