रिपोर्ट
सुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे दिशा निर्देशन में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये गए चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ कुरावली,सीओ सिटी अभय नारायण राय,थाना प्रभारी पहलवान सिंह, उप निरीक्षक सोनपाल,योगेंद्र,अजय चाहर थाना घिरोर ने चलाए गए चेकिंग अभियान अभियुक्तों सहित बाईकों को बरामद किया।
अभियुक्त कामरान पुत्र अफसर अली नई बस्ती कस्बा व थाना घरोर को 6 बाइक समेत धर दबोचा। बाईकों की बरामदगी रेलवे क्रासिंग कोन्या घिरोर से की गई। जिसमें उसका एक साथी मुजाहिद पुत्र आयूब खॉ भागने में सफल रहा।
बेहतरीन कार्य करने वाली पुलिस टीमों को 10-10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई।