बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी महरसी थाना अध्यक्ष रामगांव एस ओ जी की टीम के साथ चेकिंग के दौरान पकड़े गए चार अभियुक्तों में मौजी पुत्र बकतौरी निवासी औराही थाना हरदी जनपद बहराइच,सभापति उर्फ सिंपू पुत्र महाराज बक्ससिंह पुत्र महाराज सिहं निवासी औराही थाना हरदी जनपद बहराइच इंदर सिंह पुत्र सुकाई निवासी औराई थाना हरदी जनपद बहराइच को पकड़ा। जिनके पास से एक इंडिका विस्टा कार नंबर पीबीओ 8 बीएस 7848 व 9 बैटरी सिलेटी रंग 5 बैटरी सफेद रंग 1 बैटरी काला रंग सहित नगदी मोबाइल वह जरूरी कागजातों को पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ के दौरान जनपद श्रावस्ती की खिचड़ी गांव थाना सोरांव मे टाबर की बैटरी की चोरी को भी कबूल किया है पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।