सुनीत मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा विकास खंड सूरतगंज में 12 सूत्री मांगों को लेकर तहसील महासचिव अभिषेक बाजपेई के नेतृत्व में व विजय कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सूरतगंज की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी सूरतगंज को एक ज्ञापन सौंपा गया था।मांग पत्र में कहा कि 30 सितंबर तक अगर समस्या निस्तारण नहीं किया गया तो इसकी जिम्मेदारी ब्लॉक के अधिकारियों की होगी।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा ब्लॉक सूरतगंज के परिसर में एक विशाल आंदोलन करेगी। किसानों की प्रमुख मांगों में
सभी ग्राम पंचायत में जांच कराके आवास दिलाया जाए,पंचायतों में खुली बैठक करायी जाए,जिगनी में बरसात वा गंदा पानी 10 घरों में भर जाता है नाली का निर्माण कराया जाए।दौलतपुर में मेंन रोड से कमलेश के घर तक इंटरलॉकिंग,जोगामऊ में विजय बहादुर के घर से भगेलू के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग वा एलईडी व शौचालय का निर्माण।सभी ग्राम पंचायतो में सफाई कर्मी द्वारा सफाई।
मधवा जलालपुर में राममिलन द्वीवेदी के दरवाजे का नल रिबोर,मौसण्डी में राम पराग का सोख्ता निर्माण,बैरनामऊ में पंचायत घर,औलियापुर में बालकराम का सोख्ता।
शाहपुर में इंटरलॉकिंग अरविन्द के घर से रज्जब के घर तक।जोगामऊ सरसवा स्कूल में मिट्टी पटाई। मांगे पूरी न होने पर विकास खंड सूरतगंज में चेतावनी बाद भाकियू अराजनैतिक किसानों ने एक जुट होकर धरने पर बैठ गए हैं।