रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी भोगांव मोहल्ला चौधरी ताउनी देवी के पास रजवाना रोड भोगांव जितेंद्र कुमार पुत्र सुघर सिंह रात्रि जितेंद्र कुमार की पिकअप गाड़ी नंबर UP 84 T 7922 जितेंद्र के घर के बाहर खड़ी थी। गाड़ी में आटा भरा हुआ था।

कुछ अज्ञात लोगों ने चुरा लिया जानकारी होने पर जितेंद्र ने अपने परिवारजनों के साथ पिकअप गाड़ी का पीछा किया।पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण पिकअप गाड़ी एसडीएम कोर्ट भोगांव के पास पलट गई। जिस पर उक्त अज्ञात चोर गाड़ी को मौके पर छोड़कर भागे जिसे जितेंद्र कुमार व उसके पिता सुघर सिंह ने पकड़ने की कोशिश की जिस पर उक्त लोग पीछे आ रही अल्टो गाड़ी में बैठ कर भाग गए प्रार्थी को रिंकू व बॉबी व विपिन कुमार पुत्रगण श्याम लाल निवासी मोहल्ला चौधरी ताउनी देवी के पास कस्बा व थाना भोगांव व भूरे पुत्र नामालूम निवासी नगला मान थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद पर शक है।कुछ दिन पहले उक्त लोगों ने प्रार्थी जितेंद्र कुमार व उसके ड्राइवर लेखराज पुत्र इंद्रजीत निवासी सूरजपुर थाना भोगांव को गाड़ी सहित गायब करने की धमकी दी थी। प्रार्थी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलिस जांच में जुट गई।