अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर के थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों सूचनाओं के आधार पर प्रकाश में आये दो शातिर अभियुक्तों 1.सुदेश उर्फ सुरेन्द्र पुत्र पांचू निवासी ग्राम पारा परसादीपुर थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर 2.संजय पुत्र दीन दयाल निवासी ग्राम भगराभारी थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना रामपुर कलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/23 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 103/23 धारा 457/380 भादवि से संबंधित कुल 7300- रुपये नगद, दो जोडी पायल, चार जोडी बिछिया, एक जोडी लाकेट मोती लगी, एक जोडी कान का टप्स, कुल पाँच साड़ी बरामद हुए है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त सुदेश उपरोक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु.अ.सं. 164/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।