रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेश अनुसार जनपद मथुरा में गंभीर अभियोगो के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी छाता के निर्देशन में मथुरा पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब मुखबिर की सूचना पर छाता व शेरगढ़ पुलिस टीम एसओजी और सर्विस लेंस टीम द्वारा रात्रि करीब 2:30 बजे छाता क्षेत्र में बंद पड़ी शुगर मिल से नौ अभियुक्तों को जो चोरी व लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें मुखबिर की सूचना पर छाता क्षेत्र में बंद पड़ी शुगर मिल में चोरी की मोटरसाइकिल को अन्य जगह स्थान तरित करने के इरादे से छुपे बदमाशों को पकड़ने के लिए जब पुलिस टीम शुगर मिल में बने खंडहर के पास पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।तब मोटरसाइकिल पार्ट्स व छीनी गई मोबाइल के साथ सभी 9 लोगों को 10 मोटरसाइकिल ,,11 मोबाइल,, एक 315 बोर तमंचा,, एक,खोका, कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया आपको बता दें गैंग का सरगना सचिन उर्फ रावण पुत्र जसवंत निवासी पेंग और लखन थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान है जो भरतपुर क्षेत्र में बिच्छू गैंग के नाम से गिरोह बनाकर लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था साथी आपको बता दें गिरफ्तार हुए एक बदमाश अभिषेक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सदर जिला दौसा राजस्थान में दिनांक 8 या 9 जनवरी की रात्रि को एक वाहन से 2000000 रुपए की लूट की थी।