चोरों के लिये औंछा बना पिकनिक पॉइन्ट?

रिपोर्ट
अश्वनी कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के कस्बा औंछा में लगातार एक सप्ताह में तीन घरों में चोरी की घटना से औंछा की जनता में चोरों से दहशत का माहौल बन गया है। 21 नवम्बर को आर्यवर्त बैंक के पास एक मोबाइल की दुकान व खाद की दुकान से चोरी की घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ। तब तक औंछा से पावरहाउस जाने वाली कच्ची रोड़ पर निवासी कीर्तसिंह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में 25 नवम्बर को गये थे। 26 नवम्बर को जब वह लोग लौट के आये। तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और चोरों ने घर मे रखा कीमती सामान चोरी करके हाथ साफ कर चुके थे। चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है वहीं औंछा पुलिस पर ग्रामीण गस्त न लगाने का आरोप लगा रहे है।

error: Content is protected !!