चोर मस्त पुलिस पस्त 4 दिनों से लगातार आ रहे चोर,लोग भयभीत

 

रिपोर्ट मो.आसिफ
घिरोर /मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं और पुलिस भी उल्टा ही स्थानीय लोगों को धमका रही
यह घटना घिरोर थाना क्षेत्र के मोहल्ला फर्रास की है 4 दिन पहले सलमा के यहां चोरों ने चोरी की उसके दूसरे दिन फिर चोरों ने सलमा के घर घुसने की कोशिश की लोगों ने चोरों को खदेड़ा मगर हाथ ना लगे जब सुबह भोले शादी में से अपने घर आए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है चोरों ने उस घर को भी निशाना बनाया फिर तीसरे दिन रात करीब 2 बजे के समय फिर चोर चोरी की फिराक में आए लोगों ने डर की वजह से हो हल्ला कर दिया चौथे दिन फिर चोरों का गिरोह आया स्थानीय लोगों ने चोरों के गिरोह को घेरना चाहा मगर नाकामयाब रहे जब इसकी सूचना थाने पर दी लेकिन पुलिस 30 मिनट बाद आई पुलिस उल्टा ही लोगों को फटकार लगाने लगी कि कहीं कोई चोर नहीं है हम पुलिस वालों को बेवकूफ बना रहे हो स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस तो अपना पल्ला झाड़ कर चली जाती है हम लोगों को जान माल का डर सताने लगा है।

error: Content is protected !!