रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल
सोमवार सुबह छाता क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब हाईवे पर केडी चौकी के समीप एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली । घटना की सूचना पाते ही पीआरवी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पीआरवी 1881 चालक गंगाराम ने बताया कि उनके पास कंट्रोल रूम से एक अज्ञात व्यक्ति का शव हाईवे किनारे पडा होने की सूचना मिली थी। जिसके लिए उन्होंने घटनास्थल पर आकर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया। मृत पड़े युवक के सिर में काफी गहरी चोट दिखाई दे रही थी। जिसे गोली लगने की भी आशंका जताई जा रही है। मृतक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है जिसकी पहचान अज्ञात है ।
सूचना पाकर छाता कोतवाली इंस्पेक्टर रवि त्यागी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार एवं एसपी देहात श्रीचंद मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मौके पर एसपी देहात श्री चंद ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव के सिर में गहरी चोट है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का खुलासा होगा।