छाता में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमार कार्यवाही

 

रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

छाता नगर में आज बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मार कार्यवाही की। विजिलेंस टीम में पुराना जीटी रोड , सरायशाही , पुरानीपैठ , आबकारी मोहल्ला , धर्मशाला वाली गली में विजिलेंस की टीम ने बिजली के मीटरों को चेक किया और दो नंबर से चोरी की बिजली चला रहे घरों पर छापा मारकर उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ कर कार्यवाही की। वही मुकेश कुमार जेई विजिलेंस ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर छाता में चैकिंग अभियान चलाया गया। वही 8 से 10 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। वही चेकिंग अभियान छाता क्षेत्र में निरंतर अलग अलग जगहों पर चलता रहेगा।

error: Content is protected !!