जनअधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं सचिव का हुआ जोरदार स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट
आज़मगढ़ संदेश महल समाचार

आजमगढ़ जनअधिकार पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रखते हुवे आजमगढ़ जिले के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष कैलाश मौर्य का प्रदेश महासचिव एवम् मण्डल प्रभारी आज़मगढ़ दिनेश वर्मा ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है। इस अवसर पर अपने संबोधन में नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष कैलाश मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.बाबू सिंह कुशवाहा को धन्यवाद देते हुए कहा कि माननीय बाबू जी के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए मैं बूथ स्तर तक पार्टी का विस्तार और मज़बूती के लिये पूरे तन-मन धन से एवम् जन से कार्य करूँगा और पार्टी के हर नीति रीति पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा।
इस अवसर पर सभा का संचालन पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मुबारक पुर बालकिशुन मौर्य व अध्यक्षता मण्डल उपाध्यक्ष रिज़वान शेख़ ने किया है। इस सभा में ज़िला महासचिव मुहम्मद उमर शाह , मण्डल सचिव डॉ.प्रेम नारायण मौर्य ,ज़िला संगठन मंत्री राजेश मौर्य ,महिला प्रभारी ज़िला अध्यक्ष अनीता मौर्य ,ज़िला प्रभारी बशुदेव मौर्य ,गिरधारी मौर्य (अधिवक्ता संघ आज़मगढ़)एवम् इस अवसर पर सभी विधान सभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिभुवन मौर्य ,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मौर्य ,विशाल चौहान ,पंकज कुमार ,दीनानाथ मौर्य(कोषाध्यक्ष) रामशंकर मौर्य,अनुपम मौर्य ,सत्येंद मौर्य,पारस नाथ मौर्य (वि.सभा अध्यक्ष अतरौलिया ) चंद्र प्रकाश मौर्य ,आत्मा मौर्य ,दिनेश यादव ,विजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!