जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 42 वांछित वारंटी गिरफ्तार

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिये वांछितों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न अभियोगो/वादों से संबंधित एवं भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 40 वारण्टियों व 02 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्न है-

थाना बिसवां

थाना बिसवां द्वारा 04 वारण्टी गिरफ्तार- थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 117/19 धारा 363/366 भा.द.वि व 7/8 पाक्सो एक्ट में 04 वारंटी 1.रिंकू पुत्र रामलोटन
2.रामलोटन पुत्र मुल्लू 3.अशोक पुत्र रामलोटन 4.मुकेश पुत्र रामलोटन निवासीगण ग्राम मोचकलां थाना बिसवां सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना संदना

थाना संदना द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तार- थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 338/17 धारा 147/148/452/323/504/324 भा.द.वि में वारंटी फिरोज पुत्र नबीबक्श निवासी ग्राम पट्टी नेवादा थाना संदना सीतापुर 2.मु0अ0सं0 68/10 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वारंटी कमलेश पुत्र नन्हेलोध निवासी ग्राम गढ़ी खेरवा थाना संदना सीतापुर 3.मु0अ0सं0 106/91 धारा 324/504/506/427 भा.द.वि में वारंटी कमलेश सिंह पुत्र रोहन सिंह निवासी ग्राम बैशनपुरवा थाना संदना सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना हरगांव

थाना हरगांव द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तार- थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 61/20 धारा 302 भा.द.वि में वारंटी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बेनी माधव निवासी राजेपुर थाना हरगांव सीतापुर 2.मु0अ0सं0 113/15 धारा 376/511/354 भा.द.वि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वारंटी छोटेलाल पुत्र सतन निवासी नरहरपुर थाना हरगांव सीतापुर 3.मु0अ0सं0 157/08 धारा 307 भा.द.वि राकेश कुमार पुत्र लालमणि निवासी ग्राम खैरपुर थाना हरगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना मानपुर

थाना मानपुर द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 1021/08 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में 02 वारंटियों 1.उत्तम पुत्र चन्द्रभाल 2.जगतपाल पुत्र मेहताब निवासीगण ग्राम दासापुर थाना मानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना सिधौली

थाना सिधौली द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 149/19 धारा 135 ईसी एक्ट में वारंटी बृजेश कुमार पुत्र परशुराम निवासी ग्राम नरायनपुर थाना सिधौली सीतापुर व मु0अ0सं0 941/08 धारा 354 भा.द.वि में वारंटी नीलू अंसारी पुत्र पलू अंसारी निवासी मोहल्ला बाजार कस्बा व थाना सिधौली सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना रामपुर मथुरा

थाना रामपुर मथुरा द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 170/04 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वारंटी 1.उमेश पुत्र बाबू निवासी ग्राम कन्डी बसन्तपुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर 2.मु0अ0सं0 45/01 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वारंटी पैकरमा पुत्र रामऔतार यादव निवासी ग्राम जगतापुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना कमलापुर

थाना कमलापुर द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 297/19 धारा 498ए/323 भा.द.वि व ¾ डीपी एक्ट में 02 वारंटी 1.इम्तियाज पुत्र जमोल व 2.नासिर पुत्र फरीद निवासीगण ग्राम फत्तेपुर थाना कमलापुर सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना तालगांव

थाना तालगांव द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 488/07 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में 02 वारंटी 1.सुरेन्द्र पुत्र भूखन व 2.अमरेन्द्र पुत्र चन्द्रभाल निवासीगण ग्राम रामलखना थाना तालगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना पिसांवा

थाना पिसांवा द्वारा 02 वारण्टी तथा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना पिसांवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 251/18 धारा 138(1)(बी) ई एक्ट में वारंटी 1.रामनाथ पुत्र छेदू निवासी ग्राम नादन थाना पिसांवा सीतापुर व मु0अ0सं0 312/19 धारा 138 ई एक्ट में वारंटी रक्षपाल पुत्र मोहकम निवासी ग्राम जिगिनिया थाना पिसांवा सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना पिसांवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 407/21 धारा 420/467/468/471 भा.द.वि में वांछित दो अभियुक्तों 1.कपिल कुमार पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सेहरा थाना भवनबहादुरपुर नगर जनपद बुलन्दशहर व 2.प्रमोद कुमार जाट पुत्र जगवीर सिंह निवासी ग्राम अनहेड़ा थाना अगोता जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण नौकरी दिलाने के नाम पर अनुचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर वेरिफिकेशन का काम करते थे। अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

थाना रेउसा

थाना रेउसा द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2082/21 में वारंटी गजई पुत्र हबीब निवासी औरा मजरा इटौरी थाना रेउसा सीतापुर व वाद संख्या 291/97 में वारंटी कैलाश पुत्र श्रीपाल निवासी महदेवा मजरा सुपौली थाना रेउसा सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना महोली

थाना महोली द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना महोली पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 452/14 धारा 369/366 भा.द.वि में वारंटी नीरज रैदास पुत्र दुल्ली रैदास निवासी ग्राम चटिया थाना महोली सीतापुर तथा वाद संख्या 225/19 धारा 376डी भा.द.वि व 5जी/6 पाक्सो एक्ट में वारंटी सूरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम रजुआपुर थाना महोली सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना अटरिया

थाना अटरिया द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2554/20 धारा 379 भा.द.वि में 02 वारंटियों 1.मेवालाल पुत्र मैकू 2.मैलू पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम अलबदा थाना अटरिया सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना खैराबाद

थाना खैराबाद द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 942/18 में वारंटी इमरान पुत्र स्व0 युनुस निवासी मो0 मियां सरांय थाना खैराबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना लहरपुर

थाना लहरपुर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 358/06 धारा 323/325/504 भा.द.वि में वारंटी छोटाली उर्फ राजबहादुर निवासी ग्राम शहजादपुर थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना सदरपुर

थाना सदरपुर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 46/14 धारा 135 ई एक्ट में वारंटी चन्द्रभाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम पिपरीचंद मजरा इनायतपुर थाना सदरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना सकरन

थाना सकरन द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 19/13 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वारंटी घनश्याम पुत्र भूखन निवासी ग्राम दुगाना थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना रामकोट

थाना रामकोट द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 389/14 धारा 307/504/506 भा.द.वि में वारंटी प्रदीप मिश्रा पुत्र लालजी मिश्रा निवासी ग्राम बीहटगौड़ थाना रामकोट सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना थानगांव

थाना थानगांव द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 41/97 धारा 147/148/149/302 भा.द.वि में वारंटी नरेश पुत्र तुलसी निवासी ग्राम अहिरनपुरवा मजरा मानपुर ईटगांव थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना कोतवाली नगर

थाना कोतवाली नगर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 292/17 धारा 138 ई एक्ट में वारंटी मो0 शाहिद पुत्र स्व0 शाबिर अली निवासी फतन सरांय थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना कोतवाली देहात

थाना कोतवाली देहात द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 03/15 धारा 136/137 ई एक्ट में वारंटी रामकुमार पुत्र रामनाथ निवासी नेवादा धरना थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना नैमिषारण्य

थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 165/17 धारा 415/306 भा.द.वि में वारंटी बाबू उर्फ बाबूराम पुत्र कढ़िले निवासी ग्राम बेलहारी थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना तम्बौर

थाना तम्बौर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 73/12 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस में वारंटी अरविन्द पुत्र फौजदार निवासी ग्राम बटवा थाना तम्बौर सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना मछरेहटा

थाना मछरेहटा द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1523/20 धारा 147/323/325/506 भा.द.वि में वारंटी छोटेलाल मौर्या पुत्र तेजी निवासी ग्राम लालपुर इन्द्रौली थाना मछरेहटा सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना इमलिया सुल्तानपुर

थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 807/03 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वारंटी राधेश्याम पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम जमदुवा थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

error: Content is protected !!