जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिला पंचायतराज अधिकारी बाराबंकी रोहित भारती द्वारा बताया गया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता प्राप्त कार्यक्रम जनमानस की शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर पंचायतीराज वाॅररूम/शिकायत सेल का विकास खण्डवार गठन किया गया है।
विकास खण्ड बंकी, बनकोडर, दरियाबाद, देवा हेतु मोबाइल नम्बर 7800402045, विकास खण्ड हरख हैदरगढ़, रामनगर, फतेहपुर हेतु मोबाइल नम्बर 9793130431, विकास खण्ड निन्दूरा, पूरेडलई, त्रिवेदीगंज हेतु 9415927623 तथा विकास खण्ड सिद्धौर, सिरौलीगौसपुर, सूरतगंज, मसौली हेतु मोबाइल नम्बर 7905380579 जारी किया गया है।जिला पंचायतराज अधिकारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत हेतु प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक जारी किये जा रहे नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा।